पुलिस ने अंबेडकर वार्ड से जब्त की अवैध कच्ची शराब

Post by: Rohit Nage

Police seized illegal raw liquor from Ambedkar Ward.

पिपरिया। थाना स्टेशन रोड पिपरिया जिला नर्मदापुरम पुलिस ने आज तड़के अम्बेडकर वार्ड कुचबंदिया मोहल्ले में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है।

पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरण सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिपरिया मोहित कुमार यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्टेशन रोड पिपरिया विजय सनस की टीम ने आज सुबह 07 बजे कुचबंदिया मोहल्ला, अंबेडकर वार्ड, इतवारा बाजार में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की। इस दौरान बड़ी मात्रा में महुआ लहान एवं कच्ची शराब जब्त की है।

पुलिस ने करीबन 400 लीटर महुआ लाहन जिसकी कीमती लगभग 40000 हजार रुपये है, नष्ट किया व 30 लीटर कच्ची शराब कीमती लगभग 3000 हजार रुपए जब्त की। कुल सामग्री की कीमत 43000 रुपए है। महुआ लाहन को मौके पर नष्ट किया है, कच्ची शराब को भी जब्त कर आबकारी एक्ट के अंतर्गत 06 प्रकरण दर्ज किये।

कार्यवाही में थाना स्टेशन रोड प्रभारी विजय सनस, उपनिरीक्षक जीएस ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र ओनकर, कल्लू सिंह, आरिफ खान, प्रधान आरक्षक साजिद अली, कृष्णकुमार ठाकुर, राजकुमार धाकड़, रविश बोहरे, नंदकिशोर अहिरवार, आरक्षक दुर्गेश गुर्जर, प्रभाकर चौधरी, आरक्षक नरेश मलिक, प्रदीप यादव, रामाधार, सतीश पटैल, इशिका दुबे, निधि तिनगुनिया की टीम ने कार्यवाही की।

error: Content is protected !!