कन्या शाला की छात्राओं को कॅरियर संबंधी मार्गदर्शन दिया

Post by: Rohit Nage

Gave career related guidance to girls of girls school

इटारसी। शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय इटारसी के व्याख्याता ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम में मार्गदर्शन दिया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटारसी में आज कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम में पॉलिटेक्निक कॉलेज के व्याख्याता प्रवेश चौरे, श्रीमती सोनिया सराठे, शिवांगी मालवी, सुश्री नेहा केदारे, नैनी पटेल, शैलेंद्र सिंह राजपूत और आशीष चौरे ने छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के महत्व, तकनीकी शिक्षा उपरांत रोजगार के अवसरों की जानकारी दी।

कार्यक्रम में बताया कि तकनीकी शिक्षा छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान और कौशल प्रदान करती है, जिससे वे विभिन्न उद्योगों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने पॉलिटेक्निक कोर्स, इंजीनियरिंग डिप्लोमा, और अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार एवं भारत सरकार द्वारा तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की भी जानकारी दी, जिससे छात्राओं को आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके।

उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित किया कि वे अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार उचित करियर का चयन करें और आगे बढ़ें। विद्यालय की प्राचार्य एवं शिक्षकों ने इस उपयोगी सत्र के लिए आभार व्यक्त किया और छात्राओं से इस जानकारी का लाभ उठाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया और अपने करियर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे, जिनका समाधान भी किया गया।

error: Content is protected !!