इटारसी। मध्यप्रदेश के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट है। 6 जिलों में ऑरेंज, 49 में यलो अलर्ट जारी किया है। पिछले चौबीस घंटों में प्रदेश के तीस से अधिक जिलोंं में बारिश हुई है। गुना में सबसे ज्यादा ढाई इंच पानी गिरा है। आगामी चौबीस घंटे में भी भारी बारिश की संभावना है। रीवा संभाग में 8 इंच पानी गिर सकता है, भोपाल-इंदौर में भी बारिश की संभावना है।
एमपी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ भी सक्रिय है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आज कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होगी। जिला नर्मदापुरम जिले में भी पिछले चौबीस घंटे में ज्यादातर तहसीलों में वर्षा हुई है।

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम 13.9, सिवनीमालवा 7.0 , इटारसी 15.4 ,माखननगर 2.0, सोहागपुर 5.0 , पिपरिया 7.4 , बनखेडी 13.8 , पचमढ़ी में 7.8 मिमी वर्षा हुई है।
इटारसी में बारिश से कुछ निचले इलाकें और सड़कें जलमग्न हो गई है। लाइन क्षेत्र की कुछ सड़कों पर पानी भर गया है। पांचवी लाइन के पूर्वी भाग के अधिकांश घरों के निवासी घर में रहने को मजबूर हैं, क्योंकि यहां करीब एक फुट पानी भरा है।






