बनखेड़ी। पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह (IPS) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इसी के तहत एसडीओपी पिपरिया मोहित कुमार यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय सनस के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।
टीम द्वारा 04 सितंबर 25 की रात्रि में ग्राम रहटवाड़ा, बनखेड़ी निवासी आरोपी रामकृष्ण रघुवंशी (पिता निर्भय रघुवंशी, उम्र 21 साल) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से मौके पर 07 पेटी अवैध अंग्रेजी और देशी शराब, जिसकी कुल मात्रा लगभग 61 बल्क लीटर है, जब्त की गई। साथ ही, एक मोटर साइकिल भी बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही की गई है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बनखेड़ी, निरीक्षक विजय सनस, उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह ठाकुर, सउनि चंद्रकांत परते, आरक्षक नीलेश कौरव और प्रथम साहू की सराहनीय भूमिका रही।








