इटारसी। कार्यालय कलेक्टर (भू-अभिलेख) जिला नर्मदापुरम, मध्य प्रदेश, द्वारा जारी दैनिक वर्षा की संकलित जानकारी के अनुसार, जिले में इस वर्ष संचयी वर्षा, गत वर्ष की तुलना में काफी अधिक दर्ज की है। जिले की सामान्य औसत वर्षा 1370.5 मिमी (54.0 इंच) है।
प्रचलित वर्ष की स्थिति
प्रचलित वर्ष में जिले की औसत प्रगामी वर्षा 1433.4 मिमी दर्ज की गई है, जो जिले की सामान्य औसत वर्षा से अधिक है। जिले का कुल प्रगामी वर्षा योग 12900.7 मिमी रहा है।
- सर्वाधिक वर्षा : जिले में सर्वाधिक प्रगामी वर्षा पचमढ़ी में 2012.8 मिमी दर्ज की गई है।
- न्यूनतम वर्षा : सबसे कम प्रगामी वर्षा माखननगर में 882.0 मिमी रही है।
- अन्य केंद्र : बनखेड़ी (1608.4 मिमी), नर्मदापुरम (1592.8 मिमी), पिपरिया (1556.2 मिमी), सोहागपुर (1499.0 मिमी), इटारसी (1407.0 मिमी), सिवनीमालवा (1204.0 मिमी), और डोलरिया (1138.5 मिमी) पर भी वर्षा दर्ज की गई है।
दैनिक वर्षा
28 अक्टूबर 2025 को जिले में कुल दैनिक वर्षा 7.0 मिमी दर्ज की गई, जिससे जिले की औसत दैनिक वर्षा 0.8 मिमी रही।
सोहागपुर वर्षामापी केंद्र पर सर्वाधिक 7.0 मिमी दैनिक वर्षा हुई। शेष आठ केंद्र नर्मदापुरम, सिवनीमालवा, इटारसी, माखननगर, पिपरिया, बनखेड़ी, पचमढ़ी और डोलरिया में वर्षा नहीं हुई है।
गत वर्ष से तुलनात्मक आकलन
गत वर्ष इसी तिथि तक जिले की औसत प्रगामी वर्षा 1310.5 मिमी थी। इस प्रकार, प्रचलित वर्ष की औसत प्रगामी वर्षा (1433.4 मिमी) गत वर्ष की तुलना में 122.9 मिमी अधिक है। गत वर्ष इसी तिथि तक कुल प्रगामी योग 11794.5 मिमी था, जो प्रचलित वर्ष के कुल योग (12900.7 मिमी) से काफी कम है। गत वर्ष 28 अक्टूबर को जिले में दैनिक वर्षा 0.0 मिमी थी, जबकि इस वर्ष 7.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।






