इटारसी। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी का शनिवार को नर्मदापुरम जिले के प्रवास के दौरान पुरानी इटारसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। श्री पटवारी निमाड़िया में आयोजित कार्यक्रम के बाद भिलाखेड़ी की ओर जा रहे थे, इसी दौरान पुरानी इटारसी में कार्यकर्ताओं के हुजूम ने उनका फूल-मालाओं से अभिनंदन किया।
पुरानी इटारसी में आयोजित इस स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व नगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मयूर जायसवाल ने किया। इस संक्षिप्त पड़ाव के दौरान जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया।
स्वागत के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने पार्टी और नेतृत्व के समर्थन में नारेबाजी की। स्वागत के उपरांत श्री पटवारी अपने अगले गंतव्य भिलाखेड़ी के लिए रवाना हो गए।








