नर्मदापुरम। स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस ‘युवा दिवस’ के उपलक्ष्य में कल 12 जनवरी को जिले भर में सामूहिक सूर्य नमस्कार का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम प्रात: 9 से 10:30 बजे तक शासकीय पीएम श्री नर्मदा महाविद्यालय में आयोजित होगा।
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस दौरान जिले की समस्त शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थाओं में एक साथ, एक ही संकेत पर सूर्य नमस्कार किया जाएगा।
इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों और युवाओं में शारीरिक व मानसिक सुदृढ़ता के साथ अनुशासन की भावना विकसित करना है। कलेक्टर ने आयोजन स्थल पर स्वच्छता, सुरक्षा और समयबद्धता सुनिश्चित करने के विशेष निर्देश दिए हैं।








