इटारसी। जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे को 16 सितंबर को भोपाल स्थित माधवराव सप्रे स्मृति समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान में आंचलिक पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। श्री पगारे नर्मदांचल में 3 दशक से अधिक समय से पत्रकारिता से जुड़े हैं। वर्तमान में राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार हैं एवं मध्य प्रदेश विधानसभा में पत्रकार दीर्घा सलाहकार समिति सदस्य है।