प्रमोद गुप्ता
सारणी। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह की 210 मेगावाट की नौ नंबर इकाई के ट्रांसफॉर्मर में 24 अगस्त की रात 9:30 बजे लगी आग के मामले की जांच के लिए अधिकारियों का सारणी पहुंचना प्रारंभ हो गया है। घटना में प्रबंधन को 10 करोड़ से अधिक नुकसान होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। ट्रांसफार्म जलने के मामले को लेकर जबलपुर मुख्यालय से डायरेक्टर टेक्निकल अरविंद कुमार टेलर सारणी पहुंच चुके हैं। उनके बाद देर शाम तक मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के एमडी आनंद प्रकाश भैरवी का भी आगमन होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रवक्ता व्हीसी टेलर की मानें तो डायरेक्टर टेक्निकल मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे और यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि किस जगह इंजीनियरों से चूक हुई जिसकी वजह से ट्रांसफार्मर में आग लगी है। दो इकाइयों के बंद होने के बाद भी सतपुड़ा ताप विद्युत ग्रह से वर्तमान समय में 750 मेगावाट बिजली का उत्पादन लिया जा रहा है जबकि 6, 7 और 8 नंबर इकाई वर्तमान समय में नो डिमांड पर बिजली का उत्पादन कर रही है। सीएमडी के सारणी पहुंचने के बाद स्थिति और साफ होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
विद्युत गृह में ट्रांसफार्मर जलने के मामले की जांच में पहुंचे अधिकारी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com