इटारसी। आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा ने ग्राम देशमोहिनी, उन्द्राखेड़ी और पलासी ग्रामों का दौरा किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मधुकर हर्णे, जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संगीता सोलंकी, भाजपा नेता पीयूष शर्मा, प्रसन्न हर्णे, बबलू राजवंशी, जनपद सदस्य कैलाश चौरे सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। विधान सभा अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने देशमोहिनी में चबूतरा निर्माण के लिए 1 लाख, पन्नालाल के घर से महेश चाचा के खलिहान तक सीसी रोड हेतु 50 हजार एवं हाईस्कूल देशमोहिनी के लिए 30 बेंच देने की घोषणा की।