ट्रक से टकराया ट्राला, ड्रायवर-क्लीनर मुश्किल से निकले

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। नेशनल हाईवे 69 स्थित मिडघाट पर आज दोपहर बाद भोपाल की ओर से आ रहा लोहे से भरा ट्राला रोड किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गया। घटना एक आटो को बचाने के चक्कर में हुई जब ट्राले के ड्राइवर ने ब्रेक लगाया लेकिन ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। IMG 20171130 WA0297ब्रेक फेल होने से लोहे की रॉड से भरा ट्राला कंटेनर से टकरा गया। ट्राला टकराते ही लोहे की रॉड ड्राइवर साइड से सामने की और आ गई। उसके ड्राइवर और कंडेक्टर केबिन में ही फंस गए। सूचना मिलते ही पुलिस और 100 डायल वाहन मौके पर पहुंचे। मौजूद लोगों ने करीब एक घंटे के मशक्कत और क्रेन की मदद से ड्राइवर और कंडक्टर को बाहर निकाला। उन्हें इलाज के लिए होशंगाबाद के नर्मदा अस्पताल में भर्ती किया गया है। दुर्घटना में ट्राला चालक अखिलेश बुरी तरह फंस गया था।

error: Content is protected !!