इटारसी। कृषि उपज मंडी में शनिवार से तीन दिन का अवकाश रहेगा। इस दौरान किसानों से अपनी उपज नहीं लाने का आग्रह मंडी अध्यक्ष विक्रम सिंह तोमर ने किया है। श्री तोमर ने बताया कि इस समय मंडी में धान की बंपर आवक हो रही है। तीन दिन मंडी बंद रहने पर यदि किसान अपनी धान लेकर आ गया तो उसे परेशानी हो सकती है। अत: किसान शनिवार से सोमवार तक अपनी उपज लेकर न आएं। सोमवार को क्रिसमस पर्व और शनिवार तथा रविवार को भी मंडी में उपज खरीद नहीं होगी।