विश्व वेटलेन्ड दिवस : सेमिनार का किया आयोजन

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में आज विश्व नम भूमि दिवस के उपलक्ष में प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन ने वैश्विक वेटलेन्ड की समस्या पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज संपूर्ण विश्व जल की कमी की समस्या से जूझ रहा है। इसमें मनुष्य साफ पानी के लिए तो पशु चारे के लिए और छोटे जीव आवास एवं भोजन के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
प्राणीशास्त्र विभाग के डॉ.संजय आर्य ने जैव विविधता को बनाये रखने में वेटलेन्ड क्षेत्रों की भूमिका विषय पर व्याख्यान दिया एवं बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त व्यवहारिक ज्ञान का उपयोग समाज एवं पर्यावरण को संरक्षित करने एवं समाज में जागरूकता लाने हेतु प्रेरित किया। डॉ.आरएस मेहरा ने बताया कि वेटलेन्ड ऐसे क्षेत्र होते है जहां वर्षा का जल एकत्र होकर एक संपूण ईकोसिस्टम बनाता है। यही जल भूमि में रिस कर जल स्तर को बढ़ाता है एवं हमारे कुए और ट्यूवबेल में पहुंचता है। हरप्रीत रंधावा ने उपस्थित नमभूमि क्षेत्रों एवं इस स्थिति को यथावत बनाये रखने वाली भौगोलिक परिस्थितियों के बारे में विस्तार से समझाया। इस अवसर पर में प्राध्यापक डॉ. व्हीके राणा, डॉ. श्रीराम निवारिया, मंजरी अवस्थी, एके पारोचे, चारु तिवारी एवं अधिक संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!