विश्व बंजारा दिवस पर मरीजों को फल वितरण

इटारसी। आज मालवीयगंज स्थित गुरुनानकपुरा में सरदार दयाल सिंह के निवास पर मनाया विश्व बंजारा दिवस मनाया गया। संचालन कर रहे दयाल सिंह ने कहा कि पूरे देश में 8 अप्रैल का विश्व बंजारा दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
इसी कार्यक्रम के तहत आज बंजारा दिवस मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में समाज के सदस्यों ने विचार रखते हुए कुद सुझाव दिए। इस दौरान गुड्डा नायक ने सुझाव दिया कि 8 अप्रैल 2019 को जिला स्तर पर विश्व बंजारा दिवस मनाया जाए। लेखराज नायक कहा कि आने वाले साल में विश्व बंजारा दिवस भव्य रूप से मनाया जाए जिसमें मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करना, बुजुर्गों का सम्मान करना, गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए कोष एकत्र कर उनको पढ़ाई कराना, नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन कराना, रंगारंग कार्यक्रम कराना, अनेक कार्यक्रमों के माध्यम समाज के सदस्यों को जोडऩा जैसे कार्य शामिल रहें।
समाज के अध्यक्ष सूरज सिंह नायक ने बताया कि है कि हर रविवार को सुखमणि साहब का पाठ समाज के प्रत्येक घर में कराया जाएगा। बैठक के पश्चात समाज के सदस्यों द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में मरीजों को केले, बिस्कुट, अंगूर, चीकू आदि फल वितरण किया। विश्व बंजारा दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरदार रतन सिंह, जयमल सिंह नायक, लेखराज नायक, जगदीश सिंह, इंद्रपाल सिंह, जसवीर सिंह, जोगिंदर सिंह, अन्ना सिंह, बंटी नायक, हन्नु बंजारा, प्रदीप सिंह, संत सिंह, सुमित सिंह, राजकुमार, सुरेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, बलवीर सिंह, हिमांशु सिंह, गुलशन नायक, सीएल नायक, मनोज नायक, करण सिंह, राहुल गहलोत आदि सदस्य उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!