जीएम ने लिया कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा
इटारसी। जबलपुर-इटारसी सेक्शन पर रेल लाइन के विद्युतीकरण कार्य का लोकार्पण करने रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा 30 अप्रैल को इटारसी आ सकते हैं। आज जीएम गिरीश पिल्लई ने इटारसी आकर संभावित कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया और डीआरएम सहित स्थानीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
रेलवे सलाहकार समिति में सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी ने बताया कि रेल राज्य मंत्री के इटारसी आगमन की तिथि लगभग तय हो चुकी है। रेलवे की तैयारियां चल रही हैं। आज इसी सिलसिले में रेलवे के आला अधिकारियों ने भी तैयारियों का निरीक्षण किया है।
जीएम ने देखा मैदान
पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम गिरीश पिल्लई ने आज शाम राजकोट एक्सप्रेस से इटारसी आकर रेल राज्य मंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया तथा स्थानीय अफसरों और डीआरएम शोभन चौधुरी को भी दिशा निर्देश दिए हैं। जीएम ने रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान बारह बंगला का निरीक्षण भी किया। उन्होंने रेलवे प्लेटफार्म, वाटर फिल्टर प्लांट सहित अन्य निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण कर निर्देश दिए तथा अमरकंटक एक्सप्रेस से वापस जबलपुर लौट गए हैं।