इटारसी। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल इटारसी कार्यकारणी बैठक आज शाम ठाकुर जी गार्डन न्यास कॉलोनी में हुई।
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पीयूष शर्मा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रांशु राने, नपा उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, मंडल प्रभारी सुनील राठौर, मंडल अध्यक्ष डॉ नीरज जैन सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उद्बोधन में डॉ. शर्मा ने संगठन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा किये कार्यों से जनता को काफी लाभ मिला और जनता ने योजनों को काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता भी जन-जन तक पहुंचकर पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को सफल बनायें। पीयूष शर्मा ने भी पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम करने के लिए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। जिला युमो अध्यक्ष प्रांशु राणे और सुनील राठौर ने 14 मई को चलो पंचायत कार्यक्रम 14 मई की जानकारी दी। स्वागत भाषण डॉ नीरज जैन ने दिया तथा संचालन महामंत्री मुकेश मैना एवंं आभार उपाध्यक्ष रामजीवन वर्मा ने किया।
बैठक में लीलाधर नामदेव, श्रीमती मधु वैष्णव, रंजीत चावला, पार्थ राजपूत, रेखा रैकवार, प्रिया मैना, पूरण मेषकर, अभिषेक तिवारी, विवेक मालवीय, ऋषि दुबे, राहुल चौरे, संध्या चौहान, दिलीप पटेल, मुर्तुजा खान, ब्रजेश यादव, नीरज चौरे, ममता मालवीय, विनोद जैसवाल, पवन उसरेटे, राजसिंग राजपूत, नफ़ीश अहमद सिद्दीकी, आशीष मालवीय, अशोक पुरोहित, प्रशांत मनवारे, जोगिंदर सिंग, मयंक मेहतो, सुनील गौर, पप्पू कुरिले, अमर सिंह, दिनेश श्रीवास, नरेंद्र राजपूत, सुनील पांडेय, प्रकाश मोटवानी, सुधीर मौर्य, विजेंद्र सराठे, कुलदीप रघुवंशी, प्रिन्स सलूजा, गोपाल मालवीय, शुभम राठौर, शुभम गौर, संदेश अग्रवाल, विपिन चांडक, विशाल पटेल, महेंद्र शर्मा हैप्पी, राजेश चौरे, मनोज अग्रवाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।