चिलचिलाती धूप में पकड़े अवैध परिवहन करते डंपर

इटारसी। अनुविभागीय अधिकारी आरएस बघेल के निर्देश पर राजस्व अमले ने नायब तहसीलदार एनपी शर्मा के नेतृत्व में आज चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं के थपेड़े के बीच पांडुखेड़ी खदान पर पहुंचकर अवैध उत्खनन करते मुरम और बजरी से भरे तीन डंपर और एक जेसीबी मशीन जब्त की है।
नायब तहसीलदार श्री शर्मा ने बताया कि ग्राम पांडुखेड़ी से बजरी और मुरम का अवैध रूप से उत्खनन की शिकायत काफी लंबे समय से मिल रही थी। आज एसडीएम श्री बघेल के निर्देश पर एक छापामार टीम बनायी थी। दोपहर में टीम ने मुरम खदान पर छापा मारा तो वहां परिवहन करते हुए तीन डंपरों को पकड़ा है। खदान से एक जेसीबी मशीन भी जब्त की है। उन्होंने बताया कि ये वाहन और खनिज तिवारी ब्रदर्स द्वारा उपयोग में लाए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि मौके पर तिवारी परिवार के एक सदस्य ने उनको अपने रसूख का इस्तेमाल करने का भी प्रयास किया था। लेकिन अमले की सख्ती के आगे उनकी एक न चली। कार्रवाई में नायब तहसीलदार एनपी शर्मा, आरआई राजकुमार पटेल और पटवारी शामिल थे। जब्त वाहनों को पथरोटा थाने में खड़े कराए गए हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!