कम्प्यूटर संस्था ने पांच शिक्षकों का सम्मान किया

इटारसी। शिक्षक दिवस पर जेएम सोशल एन्ड एजुकेशन सोसायटी के तत्वावधान में 5 शिक्षकों का सम्मान किया। समारोह में केनरा बैंक की प्रबंधक मधुवाला सोलंकी, बैंक अधिकारी कपिल अग्रवाल, संरक्षक मो. यूनिस सिद्दीकी, संचालक जाफर सिद्दीकी, जीनियस प्लानेट स्कूल के प्राचार्य विशाल शुक्ला उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन के बाद जीनियस प्लानेट स्कूल के अभिभावकों द्वारा स्थापित जीनियस अवार्ड सुरभि जैन, सुधीर मिश्रा की स्मृति में सुश्री मृदुला मिश्रा एवं श्रीमती मनीता द्वारा स्थापित कर्मरत्न अवार्ड संदीप मेहतो, केहर सिंह सैनी एवं लक्ष्मी सैनी की स्मृति में सर्वजीत सिंह सैनी द्वारा स्थापित गुरूकृपा अवार्ड अंजु शुक्ला, जेएम कम्प्यूटर के संचालक मो. जाफर सिद्दीकी द्वारा स्थापित माखनलाल चतुर्वेदी अवार्ड नीरज चौरे तथा स्व. डॉ. केसी सचान की स्मृति में सुनील कुमार सचान द्वारा स्थापित शिक्षा रत्न अवार्ड तृप्ति शाह को दिया।
अतिथि मधुवाला सोलंकी ने कहा कि आज के समय में बच्चों को कई प्रतियोगी परीक्षाओं का सामना करना होता है जिसके लिये जितना प्रेक्टिकल ज्ञान हो अच्छा होगा। आजकल प्रत्येक जॉब में कम्प्यूटर आवश्यक हो गया है, इसलिये सभी छात्र-छात्राएं पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ कम्प्यूटर कोर्स को करें। कपिल अग्रवाल ने कहा कि सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन जी ने अपना जन्मदिवस शिक्षकों के लिये दे गये। उन्होंने कहा कि शिक्षक की दी गई कोई भी शिक्षा कभी व्यर्थ नहीं जाती है। इसलिये शिक्षक का हमेशा सम्मान करें। कार्यक्रम में सुनील सचान, सर्वजीत सिंह सैनी, चंचल पटैल, राकेश दुबे, दीपक दुबे, राजीव जैन तथा जेएम कम्प्यूटर एवं जीनियस प्लानेट स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद था।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!