कांग्रेसियों ने दिखाए खेल मंत्री को काले झंडे

इटारसी। इटारसी के खेड़ा में नवनिर्मित श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया खेल प्रशाल का लोकार्पण करने आयीं प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया का आज कांग्रेसियों ने खेड़ा स्थित पेट्रोल पंप के सामने काले झंडे दिखाकर विरोध किया। कांग्रेसियों का कहना है कि अभी स्टेडियम पूर्ण नहीं हुआ है, केवल आने वाले विधानसभा चुनाव के पूर्व श्रेय लेने की राजनीति के तहत जल्दबाजी में इस स्टेडियम का उद्घाटन कराया गया है। नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर का कहना है कि यह विरोध प्रदर्शन आधे अधूरे खेल प्रशाल के उदघाटन के विरोध में था। कई योजनाएं तो काँग्रेस के समय की स्वीकृत है और इनका बजट भी आया था ।भाजपा के स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा शहर में अनेक ऐसी योजनाओं चाहे वो खेल प्रशाल हो ,तालाब हो,या आडोटोरियम विधानसभा चुनाव को देखते हुए आचार सहिंता लागू होने के पहले अधूरे निर्माण में ही श्रेय लेने की जल्दबाजी में इनका नामकरण व उदघाटन किया जा रहा है।
खेल मंत्री जब इटारसी आ रहीं थीं तो खेड़ा पेट्रोप पंप के पास नगर काँग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर के नेतृत्व में काँग्रेस कार्यकर्ता सौम्य दुबे,देवी मालवीय,यश दुबे,प्रकाश राठौर, रौनक छाबड़ा, धरमु चौरे,नीरज राठौर,पंकज आहूजा ने उन्हें काले झंडे दिखाए।

पंद्रह कांग्रेसियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
खेल प्रशाल का उद्घाटन करने आ रहीं खेल मंत्री को कांग्रेसियों द्वारा काले झंडे दिखाने की आशंका पुलिस को पूर्व में ही हो गयी थी, अत: सुबह से पुलिस ने ऐसे कांग्रेसियों की गिरफ्तारी शुरु कर दी थी, जिन पर संदेह था। पुलिस ने सुबह करीब 11 बजे युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जैसवाल, अर्जुन भोला, राजकुमार उपाध्याय केलू, प्रतीक मालवीय, गोल्डी बैस, विक्रमादित्य तिवारी, मलकीत सिंघ भाटिया, हिमांशु बाबू अग्रवाल, सर्वजीत चिंपू भाटिया,अर्जुन भोला,प्रतीक मालवीय,गोल्डी बेस,उत्सव दुबे,सतीश बेस,जयदीप महला, गोलु भाटिया, सागर भेरुआ को गिरफ्तार कर लिया था। नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, सौम्य दुबे,देवी मालवीय,यश दुबे,प्रकाश राठौर, रौनक छाबड़ा, धरमु चौरे,नीरज राठौर,पंकज आहूजा को काले झंडे दिखाते वक्त गिरफ्तार किया। सभी को धारा 151 के अंतर्गत गिरफ्तार किया और इसके बाद शाम करीब 3:30 बजे सभी को मुचलके पर रिहा किया गया।

GOLD14918

Sai Krishna1

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!