चल रही गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी

इटारसी। गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की तैयारी चल रही है। पिछले दो दिनों से यहां विभिन्न स्कूलों के बच्चे पीटी का अभ्यास कर रहे थे तो आज से यहां एनसीसी और स्काउट एवं गाइड के बच्चे, स्कूलों के बैंड दल भी पहुंच गए हैं। आज तीसरे दिन करीब डेढ़ दर्जन स्कूलों के सवा छह सौ बच्चों ने पीटी के अभ्यास में भाग लिया साथ ही करीब तीन सौ बच्चे एनसीसी, स्काउट गाइड और बैंड दल के शामिल हुए।
गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होने के लिए पीटी का अभ्यास गुरुनानक पब्लिक स्कूल, नूर हक पब्लिक स्कूल, फे्रन्ड्स क्वेकर कन्या शाला, फ्रेन्ड्स बालक, नेहरु पब्लिक स्कूल, ज्ञानगंगा माशा, सेंट पॉल हासे स्कूल, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, अंजुमन हाई स्कूल, महावीर जैन हासे स्कूल, टैगोर विद्या मंदिर, तक्षशिला विद्या मंदिर, संत रामदास पब्लिक स्कूल, युगांतर शाला, जयश्री विद्या मंदिर, सिंग मॉडल स्कूल तथा शिशु विद्या निकेतन के बच्चे शामिल हुए।
एनसीसी कैडेड्स में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला, टैगोर विद्या मंदिर के स्काउट-गाइड, टैगोर विद्या मंदिर का बैंड दल, गुरुनानक स्कूल के स्काउट और बैंड दल, शासकीय कन्या उमा शाला सूरजगंज की एनसीसी, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट के स्काउट गाइड आदि के बच्चे शामिल हुए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!