जिले के कई थानेदार इधर से उधर किए

Post by: Manju Thakur

इटारसी। एसपी अरविंद सक्सेना ने जिले में पदस्थ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले किए हैं। इनमें कुछ थाना प्रभारी बदले गए तो कुछ एएसआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षक शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश अनुसार बनखेड़ी थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र गुलबाके को थाना प्रभारी बाबई बनाया गया है तो निरीक्षक शंकर लाला झारिया को बाबई से बनखेड़ी भेजा है। एसआई कंचन ठाकुर को थाना केसला से थाना प्रभारी पथरोटा, उपनिरीक्षक वीरेन्द्र सिंह घुरैया को पथरोटा थाना प्रभारी से तवानगर थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक रामवीर सिंह परिहार को तवानगर थाने से इटारसी स्थानांतरित किया। इसी तरह से एसआई महेश टांडेकर को थाना सिवनी मालवा से थाना पचमढ़ी और एसआई रवीन्द्र पाराशर को पचमढ़ी से सिवनी मालवा भेजा गया है। एएसआई गिरीश तिवारी को लाइन से डोलरिया, एएसआई नरेन्द्र पटने को सिवनी मालवा से पिपरिया, प्रधान आरक्षक वरुण को लाइन से बनखेड़ी, प्रआ रामेश्वर को थाना देहात होशंगाबाद से कोतवाली होशंगाबाद, आरक्षक वीरेन्द्र श्रीवास्तव को अस्पताल पुलिस चौकी होशंगाबाद से कोतवाली होशंगाबाद, आरक्षक नरेश मलिक को पिपरिया से सिवनी मालवा, राकेश मंडलोई को डोलरिया से इटारसी और विशाल को देहात होशंगाबाद से कोतवाली होशंगाबाद स्थानांतरित किया गया है।

error: Content is protected !!