मध्यम वर्ग परिवार में 28 मार्च को जन्मी वात्सल्य हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. पूजा गुप्ता का मानना है कि जीवन में शिक्षा का बड़ा महत्व है। स्वयं की भी अध्ययन में बड़ी रुचि है। शासकीय कालेज से एमबीबीएस और डिप्लोमा इन एनेस्थीसिया करने के बाद इटारसी को कर्मक्षेत्र के तौर पर चुना। आज बच्चो को अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधा के अलावा पीडि़त मानवता की सेवा करते हुए सामाजिक जिम्मेदारी भी निभा रही हैं। उनका मानना है कि जीवन में शिक्षा बहुत जरूरी है। जो माता-पिता अपने बच्चों की शादी के लिए जितना रुपया-पैसा इकठ्ठा करते हैं, उसका आधा भी उनकी शिक्षा पर खर्च कर दें तो बच्चों का जीवन आसान हो जाएगा।
जीवन में शिक्षा बहुत जरूरी : डॉ. पूजा गुप्ता
For Feedback - info[@]narmadanchal.com