श्रीमती सुधा अग्रवाल, एक ऐसा नाम है, जो लोगों को विकास के पर्याय के तौर पर याद रहेगा। जीवन में कभी राजनीति नहीं की। लेकिन, जब मौका मिला तो अच्छे-अच्छे राजनीतिज्ञ को पीछे छोड़कर विकास की नयी इबारत लिख दी। वर्तमान में वे नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष हैं। उनके कुशल नेतृत्व में नगर विकास की राह पर तेजी से अग्रसर हुआ है और अनेक ऐसे विकास कार्य हुए हैं जो केवल सपना ही लगते थे। उन्होंने जहां विकास के बड़े प्रोजेक्ट पूर्ण किए हैं वहीं मूलभूत जरूरतों की ओर भी उतना ही ध्यान दिया है। पेयजल, सफाई, लाइट और सड़क जैसी बुनियादी आवश्यकताओं को भी उन्होंने पूरी ईमानदारी से पूरा किया है। पांच वर्ष के छोटे से कार्यकाल में इतना काम कभी पहले नहीं देखा गया जितना उनके कार्यकाल में उन्होंने कर दिखाया है। इसके पीछे वे विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के मार्गदर्शन और अपनी परिषद के साथियों के सहयोग को श्रेय देती हैं।
विकास की नयी इबारत लिखतीं नपा अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल
For Feedback - info[@]narmadanchal.com