इटारसी। रेलवे प्रशासन ने बुधवार को सुबह मुसाफिरखाने के सामने रेल परिसर में रोड पर बने डिवाइडरों को तोड़कर जगह को समतल कर दिया है। ये रोड डिवाइडर काफी दिनों से आवागमन एवं पार्किंग में परेशानी का सबब बन रहे थे।
इटारसी रेल जंक्शन का कायाकल्प होना है परंतु अभी यह दूर की कोंड़ी है। हालांकि रेल बजट में जंक्शन के रेनोवेशन और नये प्लेटफार्म तथा होम प्लेटफार्म की स्वीकृति मिल चुकी है परंतु अभी तक इस ओर बहुत काम होना बाकी है। बुधवार को यहां पीडब्ल्यूआई ने जेसीबी मशीन लगाकर रेल मुसाफिरखाने के सामने बनी रोड के डिवाइडर तोड़कर समतल कर दिया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

स्टेशन परिसर के डिवाइडर तोड़े
For Feedback - info[@]narmadanchal.com