इटारसी। नगर पालिका परिषद इटारसी के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निरंतर स्वच्छता पर कार्य किया जा रहा है। गुरुवार को समस्त स्वच्छताग्राहियों को स्वच्छता महुआ एप्स डाउनलोड कराकर एप्स के माध्यम से कैसे शिकायत की जाती है, शिकायत करने से क्या फायदा है एवं शिकायत का निराकरण कैसे किया जाता है, जैसी जानकारी प्रदान की गई।
गुरुवार को नगर पालिका के सभागार में उपस्थित युवाओं को स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के स्वच्छता नियमों से एवं स्वच्छता गतिविधियों से अवगत कराया गया। इस दौरान समस्त कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से अपील की गई थी कि एप्स के माध्यम से आप स्वच्छता से संबंधी शिकायत अवश्य करें। मुख्य नगरपालिका अधिकारी हरिओम वर्मा ने भी जनता से अपील की है कि आप स्वच्छता ऐप्स डाउनलोड कर शहर को साफ व स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें। कार्यक्रम में स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी, हेल्थ ऑफिसर एसके तिवारी, आशीष देशभतार, कमलकांत बड़ग़ोती, जगदीश पटेल सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
तैयारी : स्वच्छता एप्स से शिकायत करने की जानकारी दी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com