पंचक कल, आज हो गये हवन-पूजन, विसर्जन

इटारसी। अनंत चतुर्दशी के दिन गुरुवार को सुबह साढ़े 11 बजे से पंचक लगने के कारण श्री गणेश प्रतिमाओं के पांडाल में हवन पूजन आज बुधवार को ही कर दिये गये हैं। कुछ प्रतिमाओं का आज विसर्जन भी हो गया।
दस दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन गुरुवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर होगा। इसी दिन घरों और संस्थानों के साथ पंडालों स्थापित सार्वजनिक उत्सव समितियों द्वारा गणेश विसर्जन किया जाता है। लेकिन पंचांगों के अनुसार गुरुवार को दिन में 11:30 बजे से पंचक लग रही है। ऐसे में कोई शुभ कार्य नहीं होता है, इसलिए विधि-विधान से स्थापित श्री गणेश प्रतिमाओं का हवन व पूजन बुधवार को किया गया। उत्सव समितियों ने स्थापित भगवान श्री गणेश का हवन और सामूहिक आरती की। विद्वान ब्राह्मण पंडित बृज मोहन तिवारी ने बताया कि अनंत चतुर्दशी पर पंचक लग रही है। इसलिए शुभ बेला में आज बुधवार को ही यह धर्मकार्य किये जा रहे हैं। बुधवार को अनेक प्रतिमाओं को उत्सव समितियों ने नाचते-गाते हुए ले जाकर विसर्जन भी किया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!