विधायक ने किया खेतों में फसलों का निरीक्षण

इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने होशंगाबाद विधानसभा के करीब आधा दर्जन गांवों का बुधवार को दौरा कर खेतों में फसलों को हुए नुकसान की जानकारी ली। विधायक ने किसानों से मुआवजे के लिए प्रशासन से बातचीत करने का आश्वासन दिया।
विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने होशंगाबाद विधानसभा के ग्राम रोहना, तालनगरी, बड़ोदिया, पलासडोह, पालनपुर आदि पहुंचकर खेतों में खड़ी फसल की जानकारी ली। किसान जीवन सिंह राजपूत, चंदन साहू, परसराम पटेल, सरपंच कन्हैयालाल वर्मा, देवेन्द्र पटेल, संतोष राजवंशी के साथ विधायक डॉ. शर्मा ने खेतों में पहुंचकर फसलों को देखा। इन खेतों में सोयाबीन की पत्तियां पीली पड़ गईं हैं और धान में भी परेशानी आने लगी है। मक्का की फसल भी खराब हो गयी है। विधायक ने किसानों को आश्वस् त किया है कि फसल के मुआवजे के लिए वे प्रशासन से बातचीत करके प्रक्रिया संपन्न कराएंगे और जल्द से जल्द सर्वे प्रारंभ कराया जाएगा। विधायक डॉ. शर्मा लगातार खेतों का निरीक्षण कर रहे हैं। आगामी दिनों में वे होशंगाबाद विधानसभा के अन्य गांवों का भी दौरा करेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!