इटारसी। क्षेत्रीय राजपूत समाज का आठवां सामूहिक विवाह सम्मेलन 26 अप्रैल 2020 को ग्राम सुपरली तहसील डोलरिया में होना था जिसे कोरोना संक्रमण के कारण निरस्त कर दिया गया है। श्री राजपूत समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष नरेश सिंह राजपूत एवं महामंत्री गजेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया है कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के कारण समूचे देश में 14 अप्रैल तक लाकडाउन घोषित है। जिले में धारा 144 प्रभावशील है। ऐसी विषम परिस्थितियों में अक्षय तृतीया 26 अप्रैल 2020 को ग्राम सुपरली में आयोजित राजपूत समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियां प्रभावित होंगी। इसलिए समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों से टेलीफोनिक चर्चा कर विचार विमर्श करने के उपरांत सामूहिक विवाह सम्मेलन निरस्त कर दिया गया। उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान परिस्थतियों के सामान्य होने के उपरांत ही बैठक कर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। गौरतलब है कि इस आयोजन में होशंगाबाद, रायसेन, नरसिंहपुर, हरदा, भोपाल, सागर, अकोला (महाराष्ट्र) जिले से लगभग 6000 सामाजिक जन उपस्थित होकर सम्मेलन में भाग लेते हैं।