शहरी किसानों को लाभान्वित करने पत्र

Post by: Manju Thakur

इटारसी। सांसद उदय प्रताप सिंह ने पीएम किसान योजनांतर्गत संसदीय क्षेत्र के नगरीय/शहरी क्षेत्रों के पात्र कृषकों को लाभान्वित किये जाने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण व कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भारत सरकार को आग्रह पत्र प्रेषित कर अनुरोध किया है। सांसद ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र के शहरी क्षेत्र होशंगाबाद जिले के इटारसी, होशंगाबाद, सिवनी मालवा, पिपरिया, सोहागपुर, बाबई, बनखेड़ी, नरसिंहपुर जिले से सालेचौका, गाडरवारा, साईंखेड़ा, चीचली, करेली, नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा तथा रायसेन जिले से उदयपुरा और बरेली के किसानों से उनको ऐसी सूचना मिली है। सांसद ने निवेदन किया है कि पीएम किसान योजनांतर्गत नगरीय/शहरी क्षेत्र के पात्र किसान जो आयकरदाता, भारत सरकार और राज्य सरकार के कार्यरत कर्मचारी की श्रेणी में नहीं आते हैं, उनको लाभान्वित करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!