कलेक्टर श्री सिंह ने की गेहूं उपार्जन की समीक्षा

कलेक्टर श्री सिंह ने की गेहूं उपार्जन की समीक्षा

होशंगाबाद। कलेक्टर धनंजय सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में गेहूं उपाज्रन की समीक्षा की। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ आदित्य सिंह, अपर कलेक्टर श्री जीपी माली सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री सिंह ने उपार्जन, परिवहन, भंडारण एवं किसानो को भुगतान की सूक्ष्म समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने खरीदी केन्द्रो से उपज के परिवहन कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने ने कहा कि स्वीकृति पत्रक शीघ्र जारी करे ताकि किसानो को शीघ्र भुगतान किया जा सके। उन्होंने उपार्जन से जुड़े अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को खरीदी केन्द्रो एवं भंडारण केन्द्रो का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिये।

606029 मे. टन गेहूं खरीदा गया
जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया है कि जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य 15 अप्रैल से सतत जारी है। ई-उपार्जन पोर्टल पर जिले के पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए निर्धारित 290 खरीदी केन्द्रो में गेहूं खरीदी का कार्य किया जा रहा है। आज दिनांक तक जिले में 57388 किसानों से 606029 मे. टन गेहूं का उपार्जन हो चुका है। किसानों को 511 करोड़ 75 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है। जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया है कि किसानो को भुगतान की कार्यवाही निरन्तर जारी है। उन्होंने बताया कि जिले में अल्प समय में रिकार्ड खरीदी की गई है। संपूर्ण प्रदेश में होशंगाबाद जिला सबसे अधिक किसानों से सबसे अधिक खरीदी किए जाने में प्रथम स्थान पर है।
जिले में सभी खरीदी केन्द्रों में कृषकों से गेहूं खरीदी का कार्य सतत रूप से जारी है। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करें। खरीदी केन्द्रों में किसानों की उपज विक्रय हेतु समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। उन्होंने किसानों से कहा है कि उपार्जन केन्द्र पर अकेले उपस्थित हों, वृद्ध, बच्चों, रोगियों को उपार्जन केन्द्र पर ना लाएं एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सावधानी रखें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!