एकमात्र एक्टिव मरीज का रिपीट सेंपल भोपाल भेजा

एकमात्र एक्टिव मरीज का रिपीट सेंपल भोपाल भेजा

इटारसी। डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर इटारसी में भर्ती एकमात्र मरीज बिजली कर्मचारी का रिपीट सेंपल आज सोमवार को एम्स भोपाल में जांच के लिए भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी तो इस एकमात्र मरीज को भी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा और इसके बाद इटारसी में कोई भी एक्टिव केस नहीं बचेगा।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया है कि आज इस मरीज का रिपीट सेंपल भोपाल भेजा है। इसके अलावा आज 14 सेंपल और एकत्र किये हैं। इस तरह से अब तक कुल 655 सेंपल लिये गये हैं, 632 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। इनमें से 598 सेंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आयी हैं। आज के बुलेटिन के अनुसार आज 9 रिपोर्ट नेगेटिव आयी हैं। वर्तमान की स्थिति में कुल 24 रिपोर्ट और आना शेष है। विभाग अब तक 98 हजार 905 लोगों की डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग कर चुका है और 37 हजार 87 लोगों को होम कोरेन्टाइन किया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!