कार्यवाही : लगभग 2 लाख 80 हजार का महुआ लाहन जब्त

कार्यवाही : लगभग 2 लाख 80 हजार का महुआ लाहन जब्त

बनखेड़ी। बनखेड़ी क्षेत्र के ग्राम फांसीढाना के जंगल मे बड़ा घोघरा और छोटा घोघरा के पास, फारेस्ट चौकी के सामने वाले नाले में आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा लगभग 4200 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया।
पिपरिया आबकारी वृत प्रभारी नीलेश पवार द्वारा बताया गया कि 04 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत कायम किये गए।आरोपियों की तलाश की जा रही है। पूछताछ में कुछ अपराधियों के नाम पता चले है उन्हें शीघ्र तलाश करके न्यायालय में पेश किया जाएगा।

mahua lahan 1
लगभग 5 घंटे चली कार्यवाही से अवैध शराब माफिया में हड़कंप मच गया और अपराधियों ने कार्यवाही करके लौट रहे दल के कार्य मे बाधा डालने के उद्देश्य से रास्ते मे चार स्थानों पर बड़े बड़े पेड़ काट कर डाले। शासकीय कार्य मे बाधा का प्रकरण भी दर्ज किया गया है। प्रारम्भिक पूछताछ में गणेश, छिगा, कैलाश, प्रकाश रामजी, इन्द्र, सब्बू लाल, देवेंद्र, श्रवण, गोविंद, मोटा रामजी के नाम पता चले है। विस्तृत विवेचना में अपराधियों का खुलासा कर प्रकरण दर्ज किया जाएगा। जब्त सामग्री की कीमत लगभग 2 लाख 80 हजार आंकी गई। आज की कार्यवाही में जिला होशंगाबाद का सम्पूर्ण आबकारी स्टॉफ और थाना बनखेड़ी का स्टाफ सम्मिलित रहा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!