होशंगाबाद। जिले के कोरकू जाति की एक नाबालिक बालिका के अपहरण के प्रकरण में पूर्व में पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी का पता देने वाले को 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था।
इस प्रकरण में पुलिस उपमहानिरीक्षक अरविन्द सक्सेना ने अब ईनाम की राशि 20 हजार रूपए की है। ईनामी उद्घोषणा में कहा है कि आरोपी मुकेश पिता बदामीलाल कोरकू निवासी कामठा दाविदा हाल नाहरकोला की गिरफ्तारी करेगा या करवायेगा या ऐसी कोई सूचना देगा जिसके आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी संभव होगी उसे नगद 20 हजार रुपए का ईनाम दिया जायेगा।