जहां हैं, वहीं से दे सकते हैं परीक्षा

जहां हैं, वहीं से दे सकते हैं परीक्षा

इटारसी। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने उन विद्यार्थियों को परीक्षा देने का मौका दिया है जो लॉक डाउन के कारण अपने जिले से बाहर कहीं चले गये थे और लौट नहीं सके हैं। अब ऐसे विद्यार्थी जहां भी रह रहे हैं, वहीं से परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
उल्लेखनीय है क माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सैकेंड्री, हायर सैकेंड्री व्यावसायिक, हायर सैकेंड्री (अंध, मूक, बधिर) की शेष परीक्षाएं 9 जून से प्रारंभ होनी है। जो परीक्षार्थी किसी कारण से जिले से बाहर गये थे और लॉक डाउन के कारण लौट नहीं सके, उनको परीक्षा में शामिल होने के लिए 25 मई को शाम 4 बजे से 28 मई तक ऑन लाइन आवेदन एमपी ऑनलाइन कियोस्क/पोर्टल/मंडल के मोबाइल ऐप के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। माध्यमिक शक्षा मंडल भोपाल मप्र के सचिव अनिल सुचारी ने कहा कि ऑन लाइन आवेदन की सुविधा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिले की समन्वयक संस्था, मंडल के संभागीय कार्यालयों के माध्यम से भी उपलब्ध रहेगी। परीक्षार्थी को जिला परिवर्तन करने की स्थिति में नवीन चयनित जिले के जिला मुख्यालय पर परीक्षा केन्द्र आवंटित किया जाएगा। जिले के भीतर कोई परीक्षा केन्द्र परिवर्तन कराना चाहे तो यह नहीं हो सकता है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!