पौधारोपण एवं बीजारोपण कार्यक्रम प्रारंभ

Post by: Manju Thakur

बनखेड़ी। पर्यावरण दिवस पर नगर में जिला पंचायत सीईओ आदित्य सिंह के आदेश अनुसार तहसीलदार सुनील कुमार वर्मा की उपस्थिति में सीएमओ राजेंद्र कुमार शर्मा, संस्था मां नर्मदा ग्राम विकास समिति एवं प्रखर ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से नगर में रेलवे स्टेशन से मेन बाजार एवं नयाखेड़ा बस स्टैंड पर दोनों तरफ ट्री गार्ड के साथ 30 पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी के चलते शासकीय टैगोर उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी सेकेंडरी स्कूल बनखेड़ी में तहसीलदार सुनील कुमार वर्मा, प्राचार्य वाधवा मैडम, लक्ष्मी प्रसाद मैहर, लीलाधर मेहरा स्टाफ सहित पौधारोपण किया। बोहरा कॉलोनी में मंडल अध्यक्ष रमेश पटेल, सांसद प्रतिनिधि सोनू साहू, पत्रकार मनोज दीक्षित लक्ष्मी प्रसाद मेहर राम गोपाल साहू ने भी वृक्षारोपण किया। तहसीलदार सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि नगर में वृक्षों की कमी को देखते हुए पर्यावरण की दृष्टि से पौधा लगाना उचित है। कार्यक्रम 1 सप्ताह तक चलेगा। सीएमओ राजेंद्र सिंह शर्मा ने बताया कि अगला कार्यक्रम श्मशान घाट एवं ओल नदी के किनारे बांस, फलदार एवं छायादार पौधे ट्री गार्ड के साथ लगाए जाएंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!