होशंगाबाद/इटारसी। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (Confederation of all India traders) CAIT की वर्ष 2020-2022 की मध्यप्रदेश कार्यकारिणी राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया ( B.C. Bharatiya) एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ( Praveen Khandelwal) ने घोषित की है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी ( Radheshyam Maheshwari) ने बताया कि भूपेन्द्र जैन (Bhoopendra Jain )को पुन: 2 वर्ष के लिए अध्यक्ष ( President) नामांकित किया है। इटारसी से विजय राठी (Vijay Rathi)प्रदेश उपाध्यक्ष एवं होशंगाबाद से राजकुमार खंडेलवाल को प्रदेश सचिव बनाया है।
उल्लेखनीय है कि देश के 7 करोड़ व्यापारियों की अग्रणी संस्था कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट, CAIT) मध्यप्रदेश में 11 से भी अधिक व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करती है। प्रदेशभर में इसकी शाखाएं हैं और होशंगाबाद संभाग में बैतूल, हरदा, होशंगाबाद एवं इटारसी सभी क्षेत्रों में व्यापारिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए कैट सक्रियता से कार्य कर रही है। बैतूल के कैट जिलाध्यक्ष मनोज भार्गव ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के उद्योग विभाग के निर्देश पर शीघ्र ही जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के साथ मिलकर कैट मुद्रा लोन शिविर आयोजित करेंगी। हम व्यापारियों को व्यापारिक क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए उचित मार्गदर्शन दे रहे हैं और व्यारपारियों की समस्याओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इटारसी, होशंगाबाद से सतीश अग्रवाल एवं कैट टीम बैतूल के सुनील हिरानी सहित सभी लोगों ने नवनियुक्त पदाधिकरियों को बधाई दी है।