पिपरिया। पुलिस ने विश्व हिन्दू परिषद के नेता रवि विश्वकर्मा हत्याकांड (murder) के चार और आरोपियों को गिरफ्तार (arrest) करने में सफलता प्राप्त की है। दो आरोपियों को पूर्व में ही पकड़ा जा चुका है। विहिप (VHP) के जिला गौरक्षा प्रमुख रवि विश्वकर्मा की हत्या के 4 आरोपियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों में अभिषेक चौरसिया, नित्तु उर्फ नितेश वंशकार, संजय उर्फ संजू पटेल पर 25-25 हजार रुपए का ईनाम अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) ने घोषित किया था।
इस हत्याकांड के आरोपियों नित्तू वंशकार, अभिषेक चौरसिया, संजू उर्फ संजय पटेल, दिनेश उर्फ दिन्नू चिरंटा की खोज के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आशुतोष राय एवं एसपी संतोष सिंह गौर के मार्गदर्शन में एएसपी (ASP) अवधेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित की गई थी। एसडीओपी पिपरिया शिवेन्दु जोशी, एसडीओपी (SDOP) सोहागपुर रणविजय सिंह कुशवाह, थाना प्रभारी स्टेशन रोड पिपरिया अजय तिवारी, थाना प्रभारी बनखेड़ी अनूप नैन, थाना प्रभारी पिपरिया प्रवीण कुमरे, थाना प्रभारी पचमढ़ी एसआई महेश टांडेकर एवं टीम लगातार संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही थी। रविवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो आरोपी अभिषेक और नित्तू सांडिया रोड पर नर्मदा ब्रिज के पास आने वाले हैं। सूचना पर एएसपी अवधेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीआई अजय तिवारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे तथा दविश देकर दोनों को पकड़ा। एक अन्य सूचना पर संजू पटेल, दिन्नू चिरंटा को शोभापुर रोड से प्रवीण कुमरे की टीम ने पकड़ा। चारों से पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त हथियार और मोटर सायकिल जब्त कर गिरफ्तार किया। आरोपियों की गिरफ्तारी में एसआई सुरेश चौहान, राहुल पटैल, गिलदार बघेल, रूपलाल उईके, एएसआई एमएल तिवारी, आरक्षक शुभम दुबे, नरेश मलिक, रवीश बोहरे, राजकुमार धाकड़, राधेश्याम, संजय शेरके, दुर्गेश लोधी, दीपक लोधी, सनेह साहू, लोकेश शिल्पी, उपेन्द्र दुबे, प्रकाश राजपूत, प्रकाश खेमरिया, संतोष साहू, अवलोक टंडन, देवेन्द्र मालवीय, अजय चौधरी, नीलेश रघुवंशी का सराहनीय योगदान रहा।