होशंगाबाद। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, सिवनी मालवा द्वारा आरोपी नीतेश कुशवाहा, सिवनीमालवा जिला होशंगाबाद की धारा-379 भादवि में जमानत निरस्त की गयी।
मीडिया प्रभारी अभियोजन दिनेश यादव ने बताया कि 04 जुलाई 2020 रात के लगभग 11:45 बजे फरियादी दिनेश रघुवंशी (Dinesh Raghuwanshi) ने अपने टीनशेड में 8 बोरी मूंग की भर कर रखी थी, तभी रात में आरोपी नीतेश कुशवाहा, निवासी चतरखेड़ा आया और 50 किलो की एक मूंग की बोरी अपनी मोटरसाइकिल पर रख कर ले गया, जिसे गांव के ही एक व्यक्ति ने देख लिया एवं उसकी जानकारी फरियादी को दे दी। पुलिस द्वारा प्रकरण को विवेचना में लिया गया। प्रकरण में शासन की ओर से सहायक जिला अभियोजन अधिकारी मनोज जाट, सिवनी मालवा द्वारा पैरवी की तथा आरोपी की जमानत(Bail) निरस्त (Canceled) की गयी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मूंग चोरी करने वाले आरोपी की जमानत (Bail) निरस्त

For Feedback - info[@]narmadanchal.com