बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर हुई चलानी कार्यवाही

बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर हुई चलानी कार्यवाही

बनखेड़ी। एक ओर कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है, वही लॉकडाउन खुलने के बाद लोगों के चेहरे से मास्क (Mask) गायब हो गए हैं और सोशल डिस्टेंशन भूल चुके हैं। शुक्रवार को बनखेड़ी नगर में लगने वाले हाट बाजार में राजस्व विभाग और नगर परिषद (Nagar Parishad Bankhedi) की संयुक्त टीम ने बिना मास्क (Mask) लगाए लोगों पर चालानी कार्यवाही की एवं सोशल डिस्टेंशन बनाने की सलाह दी।

nagra parishad bankhedi 1

प्रत्येक दुकान के सामने 2 गज की दूरी पर बनवा दिए एवं प्रत्येक दुकानदार को सोशल डिस्टेंसिंग बनवाने की समझाइश दी। कारवाही में तहसीलदार प्रमेश जैन. नायब तहसीलदार निधि पटेल. नायब तहसीलदार वंदना सिंह सहित राजस्व अमला नगर परिषद अमला मोजूद रहा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!