इटारसी। पिछले चौबीस घंटे में जिले में केवल चार स्थानों पर ही मामूली बारिश (Light rain) हुई है, शेष जगहों पर टोटा रहा। वर्षा के इस वर्ष और पिछले वर्ष के आंकड़ों (data) पर नजरें दौड़ाई जाएं तो इस वर्ष मानसून कमजोर (Monsoon weak) ही रहा है।
पिछले चौबीस घंटे में केवल होशंगाबाद(Hoshangabad) , बाबई (Babai), बनखेड़ी (Bankhedi) और पचमढ़ी (Pachmadi) में ही बारिश दर्ज की गई। इटारसी (Itarsi) , सिवनी मालवा(Seoni malwa), पिपरिया (Pipariya), सोहागपुर(Sohagpur), डोलरिया (Dolariya)में बिलकुल बारिश नहीं हुई है। इस दौरान होशंगाबाद में 1.8 मिलीमीटर, बाबई में 01 मिमी, बनखेड़ी में 04 और पचमढ़ी में सबसे अधिक 5.8 मिमी वर्षा दज की गई है। इस तरह से पूरे जिले में केवल 9 मिमी ही वर्षा हुई है। होशंगाबाद में अब तक 718 मिमी वर्षा दर्ज हुई जबकि पिछले वर्ष 928.5 मिमी हो चुकी थी। इसी तरह से सिवनी मालवा में इस वर्ष 599.8 मिमी, पिछले वर्ष 983 मिमी, इटारसी में इस वर्ष 622.4 मिमी, पिछले वर्ष 890.2 मिमी, बाबई में 434 मिमी, पिछले वर्ष 698 मिमी, सोहागपुर में इस वर्ष 573.4 मिमी, पिछले वर्ष 860.8, पिपरिया में इस वर्ष 432.8, पिछले वर्ष 853.2 मिमी, बनखेड़ी में इस वर्ष 616 मिमी, पिछले वर्ष 958 मिमी, पचमढ़ी में इस वर्ष 712.8 मिमी, पिछले वर्ष 1173 मिमी और डोलरिया में 295 इस वर्ष, पिछले वर्ष 833 मिमी वर्षा हो चुकी थी।