होशंगाबाद। बाढ़ आपदा(Flood disaster) एवं जल भराव के क्षेत्रों में तथा घाटों पर नगर पालिका(Municipality) द्वारा सफाई का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सीएमओ माधुरी शर्मा(CMO Madhuri Sharma) ने बताया कि अतिवर्षा की स्थिति में नगर के सभी क्षेत्रों के घाटों तथा वार्डों में नगर पालिका द्वारा सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, साथ ही घाटों के मार्गों पर जमा मलबे को हटाकर कीटनाशी दवाईयों(Pesticides) एवं ब्लीचिंग पाउडर(bleaching powder) के छिड़काव की विशेष व्यवस्था की गई है।
सभी वार्डों के नागरिकों से आग्रह है कि उनके घरों की जो सामग्री बाढ़ के कारण नष्ट हो गई है, उसे एक ही स्थान पर एकत्र करें ताकि नगर पालिका की ट्रैक्टर ट्रालियों के माध्यम से उनके घऱों वार्डों से उठाकर नगर पालिका द्वारा कचरा वाहनों के माध्यम से संग्रह किया सके। अब तक नगर के कोरी घाट, सेठानी घाट, विवेकानंद घाट, मंगलवारा घाट, राजघाट, सिवनी नाका, संजय नगर एवं अन्य क्षेत्रों की युद्ध स्तर पर सफाई का कार्य दिन रात किया जा रहा है। स्वास्थ्य अधिकारी सुनील तिवारी एवं उनके गठित दल द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है, ताकि नगर में संक्रमण एवं अन्य बीमारियों से बचाव हो सके और हमारा नगर स्वच्छ रहे।