क्षतिग्रस्त सड़कों, पुल-पुलियों की शीघ्र मरम्मत कराएं: कमिश्नर

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। कमिश्नर नर्मदापुरम् रजनीश श्रीवास्तव Commissioner Rajneesh Srivastava ने क्षतिग्रस्त सड़कों Damaged roads, पुल-पुलियों Culverts की शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश सड़क निर्माण कार्य से जुड़े विभागों के अधिकारियों को दिये। कमिश्नर ने जिले में हुई भारी बारिश एवं बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों, पुल-पुलियों की स्थिति की गुरूवार को समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर धनंजय सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, सड़क विकास प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कमिश्नर ने तवा, नर्मदा, गंजाल नदी पर बने पुलों की स्थिति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि शीघ्र क्षतिग्रस्त पुल-पुलियों के शीघ्र मरम्मत किये जाने के निर्देश सड़क विकास प्राधिकरण के डिवीजनल मैनेजर को दिये। उन्होंने सड़क निर्माण से जुड़े विभागों को निर्देशित किया कि वे सड़कों की स्थिति का सतत निरीक्षण करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!