कवि समागम और सम्मान समारोह 11अक्टूबर को

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

होशंगाबाद। साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ान, सामाजिक सरोकारों की वृद्धि करने, संस्कारों को पल्लवित और पुष्पित करने के पवित्र उद्देश्य को लेकर नर्मदा आह्वान सेवा समिति(Narmada awahan seva samiti) अपने शैशव काल से ही समय को कुछ देने की दिशा में संलग्न है। सामाजिक, रचनात्मक, साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन समिति द्वारा निंरतर जारी है।
समिति प्रमुख कैप्टन किशोर करैया(Captain karaiya) ने बताया कि कवि समागम(Kavi samagam) और सम्मान समारोह(Samman samaroh) का आयोजन 11अक्टूबर को होटल वाटिका पैलेस होशंगाबाद में किया जा रहा है जिसमें देश के विभिन्न अंचलों से कवियों को आमंत्रित किया है। कार्यक्रम कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। समिति के हंस राय ने बताया कि इस अवसर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा(MLA Dr. Sitasaran Sharma), वरिष्ठ साहित्यकारों की विशेष उपस्थिति रहेगी।आमंत्रित कवि काव्य पाठ करेंगे और संस्था सभी कवियों का सम्मान करेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!