दीपावली (Diwali) पर सेल्फी विद रंगोली (Selfie with Rangoli) प्रतियोगिता का निर्णय
इटारसी। युवा मांझी समाज (Yuva manjhi samaj) संगठन दीपावली (Diwali) पर पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सेल्फी विद रंगोली प्रतियोगिता (Selfie with rangoli contest) का आयोजन करेगा। ये आयोजन कोविड-19 के तहत शासकीय गाइड लाइन का पालन करते हुए कराया जाएगा। यह निर्णय आज हुई संगठन की बैठक में लिया गया है।
रविवार को संगठन प्रवक्ता अनिल केवट (Organization spokesperson Anil Kewat) के निवास पर हुई युवा मांझी समाज संगठन (युमांस) की कार्य समिति की बैठक में आने वाले सामाजिक कार्यक्रमों पर सभी सदस्यों से चर्चा की गई। दूसरे वर्ष में 14 नवंबर को दीपावली पर सेल्फी विद रंगोली प्रतियोगिता कराने एवं दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम करने के लिए कोविड 19 के नियमों के साथ कार्य समिति सदस्यों ने सहमति प्रदान की।
कार्य समिति बैठक में सदस्य संतोष रायकवार, प्रहलाद रायकवार, अजय रायकवार, रजत रायकवार, संजय कहार, सोनू रायकवार, सुमित केवट, अनिल केवट उपस्थित थे। अध्यक्षता राकेश रायकवार ने की। संचालन मोहन रायकवार ने एवं आभार अनिल केवट ने किया।








