सीएमओ (CMO) के सामने नपा के कार्यालय अधीक्षक का कारनामा
इटारसी। नगर पालिका(Nagarpalika) के सभागार में आज बेहद अजीबो-गरीब शपथ ग्रहण (Swearing) कार्यक्रम हुआ। कार्यालय अधीक्षक ने कोरोना वायरस(Corona Virus) से बचाव के लिए शपथ दिलायी। उन्होंने मास्क लगाने का भी जिक्र किया। लेकिन, खुद ने बिना मास्क(Without Mask) लगाये ही पूरी शपथ दिला दी, और आश्चर्य इस बात का है कि यह सब सीएमओ(CMO)की मौजूदगी में हुआ। इसका बचाव करते हुए सीएमओ ने कहा कि मास्क लगाने से आवाज समझ नहीं आती है, इसलिए नहीं लगाया था। जबकि खुद सीएमओ ने पूरा संबोधन मास्क लगाकर दिया था।
उल्लेखनीय है कि नगरीय विकास विभाग के निर्देश पर आज सोमवार को नगर पालिका सभागार में जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं की थीम पर शपथ कार्यक्रम और जागरुकता संदेश दिया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले(Hemeshwari Patle,CMO,itarsi)ने इस मौके पर कहा कि कर्मचारियों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट(Social media account) पर लिंक पोस्ट करके जागरुकता में योगदान देना है। अपने मोहल्ले और परिचितों को भी जागरुक करना है, क्योंकि यदि हमारे आसपास का वातावरण सुरक्षित रहेगा, तो हम भी सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं का वाक्य ही कोरोना के खिलाफ जंग में सतर्कता और सुरक्षा हथियार है। उन्होंने कहा कि अब कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित न हो, इसके लिए हमें इसे जन आंदोलन बनाना है। स्वयं मास्क लगाएं, लोगों को प्रेरित करें, सोशल डिस्टेंसिंग(Social distancing) का पालन करें, हाथ धोयें, सेनेटाइजर(Hand senitizer) का इस्तेमाल करें और भीड़ भरे क्षेत्रों में जाने से बचें। कोविड से बचाव के लिए शपथ कार्यालय अधीक्षक संजय सोहनी(Sanjay Sohni) ने दिलायी।
इसी दौरान स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के विषय पर चर्चा की गई। समस्त कर्मचारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में समस्त स्टाफ अपनी अहम भूमिका देने और नगर पालिका परिषद इटारसी का पूर्ण रूप से सहयोग करने को कहा गया।
इनका कहना है…!
मास्क लगाने पर आवाज समझ नहीं आती है, इसलिए मास्क नहीं लगाया था। लेकिन, शपथ के पूर्व और बाद में मास्क लगाया था। हमारे यहां अधिकारी और कर्मचारी पूरे समय मास्क लगाकर काम करते हैं।
हेमेश्वरी पटले(Hemeshwari Patle), सीएमओ