ओपन बुक पद्वति से वंचित विद्यार्थी फिर से दे सकेंगे परीक्षा

Post by: Poonam Soni

इटारसी। स्नातक एवं स्नातकोत्तर (Undergraduate and graduate) स्तर पाठ्यक्रम में ओपन बुक पद्धति परीक्षा (Open book system examination) व असाइनमेंट (Assignments) (आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा) से वंचित ऐसे आवेदक जो सितम्बर- 2020 की परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित रह गए हैं, उन्हें परीक्षा आवेदन पत्र भरने का एक ओर अवसर दिया जाएगा।
प्राचार्य, डॉ. आर.एस. मेहरा (Principal, Dr. R.S. Mehra) ने बताया कि बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय ने छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए सत्र 2019-20 की परीक्षा हेतु महाविद्यालय में अध्ययनरत स्नातक स्तर पर बी.ए./बी.कॉम./बी.एससी./ बी.एससी. (गृह विज्ञान)/ बी.ए. मैनेजमेंट/बी.बी.ए./बी.सी.ए./बी.कॉम. ऑनर्स की ओपन बुक पद्धति (अंतिम वर्ष) व असाइनमेंट (प्रथम, दितीय वर्ष) एवं स्नातकोत्तर स्तर पर एम.ए./एम.कॉम./एम.एससी./एम.एससी गृह विज्ञान द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर नियमित/स्वाध्यायी/एटीकेटी/पूर्व छात्र एवं पी.जी.डी. सी.ए. दितीय सेमेस्टर नियमित व साथ ही बी.ए./बी.कॉम./बी.एससी./ बी.एससी. (गृह विज्ञान)/ बी.ए. मैनेजमेंट/बी.बी.ए./बी.सी.ए./बी.कॉम. ऑनर्स द्वितीय, षष्ठम सेमेस्टर एटीकेटी/पूर्व छात्र के लिए ऐसे छात्र-छात्राओं जो कि सितंबर -2020 में आयोजित ओपन बुक परीक्षा एवं असाइनमेंट (आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा) में सम्मिलित नही हो पाए उन्हें उनके भविष्य को देखते हुए विश्वविद्यालय ने एक ओर अवसर प्रदान किया है।

प्रवेश प्रभारी डॉ. संजय आर्य (Dr. Sanjay Arya, Admission Incharge) ने जानकारी देते हुए बताया की आवेदन पत्र सामान्य शुल्क के साथ 19अक्टूबर से 28नवम्बर तक भरे जाने है एवं विलंब शुल्क रु. 300 के साथ दिनांक 29अक्टूबर से 05नवम्बर तक व विशेष विलंब शुल्क के साथ रु. 1000 के साथ दिनांक 06 नवम्बर से परीक्षा प्रारंभ होने से 7 दिवस पूर्व तक भरे जा सकते है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!