ईद मिलाद-उन-नबी के लिए बैठक हुई

Post by: Poonam Soni

इटारसी। पुलिस थाना इटारसी (Police Thana Itarsi) में ईद मिलादुन्नबी जुलूस(Eid Miladunnabi juloos) एवं जलसा के लिए शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में एसडीओपी महेंद्र मालवीय (SDOP Mahendra Malaviya), एसडीएम मदन लाल रघुवंशी (SDM Madan Lal Raghuvanshi), थाना प्रभारी राम स्नेही चौहान (Station Incharge Ram Snehi Chauhan) के साथ ही सभी मस्जिदों के सदर और अंजुमन कमेटी (Anjuman Committee) के अध्यक्ष निसार अहमद सिद्दीकी, मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के जिलाध्यक्ष मो. अतहर खान ने इटारसी शहर में जुलूस निकालने एवं मस्जिदों में प्रोग्राम करने के लिए प्रशासन से अनुमति प्रदान करने की मांग की।
प्रशासन द्वारा कोरोना के चलते जुलूस की अनुमति नहीं दी। एसडीएम रघुवंशी ने कहा कि अपने मोहल्ले में टोली बनाकर मस्जिदों में जलसे का लंगर का प्रोग्राम आप नियम अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, मास्क लगाकर, सेनेटाइजस करके कर सकते हैं। इस पर समाज के सभी लोगों ने अपनी सहमति दी। बैठक में सुन्नी मस्जिद के सदर सईद खान, अफसर शाह, बशीर शाह, मुश्ताक अहमद, शबनूर खान, मोइनुद्दीन अंसारी, सोहराब शाह, शकील खान हाजी इदरीस, जमील अहमद आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!