आज से शुरू होगी परीक्षाएं
होशंगाबाद। वार्षिक परीक्षा में जुड़ेंगे इस बार के नंबर काॅलेज के बाद अब स्कूल के नवमीं से बारहवीं तक के स्टूडेंट्स ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा देंगे। जिले के हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों में शुक्रवार से कक्षा नवमीं से बारहवीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरु होगी। परीक्षा देना जरूरी होगा क्योंकि इस परीक्षा में मिलने वाले अंक वार्षिक परीक्षा परिणाम में जोड़कर रिजल्ट बनाया जाएगा।
कब कब होगी परीक्षा
स्कूल शिक्षा विभाग ने इस परीक्षा को रिवीजन टेस्ट नाम दिया है। परीक्षा 20 से 28 नवंबर तक चलेगी। अपने घर लेजाकर भी स्टूडेंट्स प्रश्नपत्र हल कर सकेंगे। 30 नवंबर तक शिक्षक विषयवार उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन करेंगे। 30 नवंबर को स्टूडेंट्स को उत्तपुस्तिका दिखाई जाएगी।
सुधार भी कर सकते है शिक्षक
शिक्षक स्टूडेंट्स द्वारा उत्तरपुस्तिका में की गई गलतियां बताकर सुधार करवाएंगे। परीक्षा के लिए एक दिन पहले टाइम टेबल जारी करने और मूल्यांकन के लिए केवल दो दिन का समय मिलने से स्कूल प्रबंधन और शिक्षक परेशान हैं।
आज होने वाले पेपर
नवमीं और दसवीं. गणित ग्यारहवीं और बारहवीं. भूगोल, रसायन, क्राॅप प्रोडक्शन एंड हार्टिकल्चर, शरीर रचना विज्ञान एवं स्वास्थ, लेखाकर्म