इटारसी। केसला थाना अंतर्गत सुखतवा (Sukhtawa) के कबाड़ी मोहल्ला में एक 17 वर्षीय नाबालिग ने 8 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म (Rape) का प्रयास किया। केसला थानेदार कैलाश पांसे (Kesla Thanedar Kailas Panse) के अनुसार बच्ची के परिजन आ जाने से वह दुष्कर्म करने में सफल नहीं हो सका। बच्ची के परिजनों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करके किशोर न्यायालय होशंगाबाद में पेश किया है। केसला पुलिस के अनुसार घटना रविवार की शाम करीब साढ़े चार बजे की है, जब घर में बालिका को अकेली पाकर मोहल्ले के ही एक नाबालिग ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था। किशोर छात्र है और बच्ची के मोहल्ले में ही रहता है। बच्ची के परिजनों ने घटना की शिकायत केसला पुलिस को की थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 511, 376, 452 का प्रकरण पंजीबद्ध करके उसे गिरफ्तार किया और आज किशोर न्यायालय में पेश किया है।
बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
