इटारसी। नेशनल हाईवे पर स्थित एक्सप्रेस-11 होटल एवं रिसॉर्ट खेड़ा में 10 जनवरी, रविवार को एक शाम जीण माता के नाम मंगलपाठ और भजनों का आयोजन होगा। कार्यक्रम में मंगलपाठ और भजनों की प्रस्तुति पवन शर्मा फतेहपुर शेखावटी राजस्थान एवं महेश सोनी जयपुर द्वारा दी जाएगी।
कांग्रेस नेता और सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओम सेन द्वारा आयोजन कार्यक्रम में विशेष तौर पर मां जीण माता मंदिर के पुजारी विष्णु के द्वारा पूजा पाठ किया जाएगा। श्री सेन ने शहर के गणमान्य नागरिकों से कार्यक्रम में शामिल होकर भजनों का लाभ लेने का अनुरोध किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
एक शाम जीण माता के नाम कार्यक्रम 10 को

For Feedback - info[@]narmadanchal.com